रविवार, 7 अक्तूबर 2018

आप को सुलझना होगा ।

क्या उलझे हुए धागे सिलाई में उपयोग होते है ? नही! धागा वही काम का होता है जो सरल होता है। उलझे हुए धागे कचरा कहलाते है । आप भी दुनिया की नजरों में कचरे के समान ही कहलायेंगे यदि आप उलझे रहेंगे । अपने स्वयं  के जीवन को देखिए , समझिये की उलझने कहाँ और किस वजह से है , उन्हें सुलझाने की कोशिश कीजिये। क्यो की ये उलझने आप को अपने लक्ष्य तक पहुचने में बाधित कर रही है । अगर आप सच मे अपने लक्ष्य को पाना चाहते है तो आप को इन बाधाओ  को पार करना ही होगा , क्यो की आप के पास कोई ओर रास्ता ही नही है । अपने लक्ष्य को पाने के लिए , उलझन सुलझाने की प्रक्रिया से अब आप को उलझना होगा ; "आप को सुलझना होगा ।"

-विकास शर्मा

लेबल:

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ