सोमवार, 1 मार्च 2021

नर्मदापुरम के इन प्राइवेट अस्पतालों में जल्द उपलब्ध होगी वैक्सीन , सूची जारी

(राष्ट्रीय सूची के पृष्ठ क्र. 75 अनुसार)

होशंगाबाद-

न्यू पाण्डे हॉस्पिटल, 
KBPN मालवी हॉस्पिटल, 
नर्मदा अपना अस्पताल,
केशव अस्पताल

इटारसी-

माता मंदिर अस्पताल, 
वात्सल्य हॉस्पिटल,
दयाल हॉस्पिटल

लेबल:

शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021

होशंगाबाद का नाम बदलकर 'नर्मदापुरम' किया जाएगा - शिवराज सिंह चौहान

नर्मदा जयंती के अवसर पर होशंगाबाद शहर में प्रतिवर्षानुसार 19 फरवरी को नर्मदा जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, सांसद श्री रावउदय प्रताप सिंह, विधायक श्री सीताशरण शर्मा एवं महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया  सहित अन्य प्रमुख नेता उपस्तिथ रहे । कार्यक्रम में माँ नर्मदा की महाआरती सहित , भजन मंडली द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गयी। जलमंच, आतिशबाजी , दीप दान एवं सुसज्जित सेठानी घाट की छटा का श्रद्दालुओं ने अत्यंत आनंद लिया। अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि "शहर की जनता की माँग पर जल्द ही होशंगाबाद शहर का नाम बदल कर 'नर्मदापुरम' रखा जाएगा, इसकेलिए जल्द ही प्रस्ताव दिल्ली भेजा जाएगा ।"

लेबल:

सोमवार, 8 फ़रवरी 2021

होशंगाबाद शहर के दशहरा मैदान में निकली पत्थर की प्राचीन मूर्ती ।

सूत्रों के अनुसार बी.टी.आई निवासी राजकुमार के सपने में तीन दिन से आ रही थी माता जी की मूर्ति । सुबह 8 से 9 के बीच राकुमार ने वहाँ पहुँच कर खुदाई की तो खुदाई में प्राचीन प्रतिमा निकली । घटना की सूचना मिलते ही लोगो को इकठ्ठा होते देख थाना प्रमुख,  तहसीलदार एवं नगर पालिका अमला मोके पर पहुँचे । स्थानीय लोगो ने मूर्ति की पूजा अर्चना कर उसे पास के हनुमान मंदिर में रखवा दिया। प्राचीन मूर्ति के दर्शन करने के लिए आस पास के लोगो की भीड़ उमड़ रही है ।

लेबल:

गुरुवार, 15 अक्तूबर 2020

सलकनपुर पर संशय खत्म ।

नवरात्रि में सलकनपुर धाम खुले रहने पर संशय खत्म । मध्य प्रदेश सरकार ने लिया अंतिम फैसला कहा, "नवरात्रि में सभी देवी धाम भक्तो के लिए खुले रखे जायँगे।"  गर्भ गृह में प्रवेश की नही होगी अनुमति। भक्तो की संख्या सीमित रखने एवं सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए मंदिरों को जारी की गई गाइडलाइन ।

लेबल:

बुधवार, 23 सितंबर 2020

होशंगाबाद शहर में फिर लगेगा लॉक डाउन

होशंगाबाद में प्रशासन और व्यापारियों की हुई संयुक्त बैठक में फैसला लिया गया है की शहर की सभी दुकानों को शाम 6 बजे तक ही खुला रखा जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को बाजार पूर्ण रूप से बंद रखा जाएगा। शहर में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते यह फैसला लिया गया है।

लेबल:

सोमवार, 14 सितंबर 2020

होशंगाबाद का सराफा बाजार बंद


होशंगाबाद के सराफा बाजार में अग्रवाल परिवार के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सराफा बाजार को सुरक्षा की दृष्टि से एक सप्ताह तक बंद रखने का फैसला लिया गया है । यह फैसला सराफा व्यापारियों एवं प्रशासन दोनों की सहमति से लिया गया है । इस फैसले अनुसार होशंगाबाद का सराफा बाजार 15 सितंबर से 21 सितंबर तक पूर्णत: बन्द रखा जाएगा ।

लेबल:

सोमवार, 7 सितंबर 2020

होशंगाबाद जिला आपदा प्रभावित घोषित

हाल ही में नर्मदा नदी में आई भयावह बाढ़ के कारण हुए नुकसान के चलते होशंगाबाद जिले को आपदा प्रभावित घोषित कर दिया गया है ।

लेबल:

शनिवार, 5 सितंबर 2020

होशंगाबाद जिले में रविवार का लॉकडाउन समाप्त

केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन अनुसार अब देश का कोई भी प्रदेश या जिला केंद्र सरकार की अनुमति के बिना साप्ताहिक लॉकडाउन नही लगा सकेंगे, जिसके चलते होशंगाबाद जिले में भी कलेक्टर द्वारा रविवार को रहने वाले लॉकडाउन को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है ।

लेबल:

होशंगाबाद में सड़कों पर दौड़ेंगी बसे



लम्बे इंतजार के बाद होशंगाबाद शहर में यात्री बस सेवा कल से फिर शुरू होने जा रही है । प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवहरे ,फौजदार, एवं अन्य कई ट्रेवल अपनी बसे सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए फिर से यात्रियों के लिए शुरू कर रहे है । बतादें की मध्यप्रदेश सरकार पहले ही बसों को शुरू करने की अनुमति दे चुकी है परंतु प्रदेश के बस ट्रेवल्स वालो की मांग सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान लिए जाने वाले टैक्स को माफ करने की थी , जिसे पूरा करने का आज शिवराज सरकार ने आश्वासन दे दिया है । इसी वजह से कल से बसे फिर यात्रियों के लिए सड़को पर लौट रही है । 

लेबल:

शुक्रवार, 28 अगस्त 2020

होशंगाबाद में बाढ़ को लेकर अलर्ट




रात 10:30 बजे तक नर्मदा नदी का जलस्तर 961 फ़ीट पर पहुँच गया है । शहर में अलर्ट 964 फ़ीट पर जारी हो जाता है । नर्मदा खतरे से महज 7 फ़ीट नीचे है । अत्यंत तेजी से बढ़ रहे जलस्तर के चलते जल्द ही नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर हो जाएगी । खतरे को देखते हुए शहर के निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। नगर प्रशासन का कहना है कि परिस्तिथि बिगड़ने पर निचले इलाकों को खाली भी करवाया जा सकता है । 

लेबल:

माँ नर्मदा में बाढ़ आना लगभग तय



- तेज बारिश के चलते तेजी से बढ़ रहा है नर्मदा नदी का जल स्तर ।
- नर्मदा का वर्तमान जल स्तर 958 फ़ीट है। खतरे के निशान से लगभग 10 फ़ीट नीचे ।
- तवा डैम के 13 गेट खोलकर 3 लाख 09 हजार 504 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा।
- बारना के 8 गेट 3.75 मीटर खोल, 84427 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
- बरगी के 17 गेट 2.59 मीटर खोले, 240177 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। 

लेबल:

बुधवार, 5 अगस्त 2020

दीपको से घर रोशन कर मनाई खुशी

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन की खुशी में पूरे देश मे लोगो ने शाम को घरो में दिए जला कर खुशी मनाई । होशंगाबाद शहर में शाम से ही तेज बारिश के कारण लोगो ने घरो के अंदर दीप जलाए। होशंगाबाद जिले के सिवनी शहर के मुद्गल परिवार के दियो से रोशन होते घर की फ़ोटो ।

लेबल: