शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021

होशंगाबाद का नाम बदलकर 'नर्मदापुरम' किया जाएगा - शिवराज सिंह चौहान

नर्मदा जयंती के अवसर पर होशंगाबाद शहर में प्रतिवर्षानुसार 19 फरवरी को नर्मदा जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, सांसद श्री रावउदय प्रताप सिंह, विधायक श्री सीताशरण शर्मा एवं महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया  सहित अन्य प्रमुख नेता उपस्तिथ रहे । कार्यक्रम में माँ नर्मदा की महाआरती सहित , भजन मंडली द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गयी। जलमंच, आतिशबाजी , दीप दान एवं सुसज्जित सेठानी घाट की छटा का श्रद्दालुओं ने अत्यंत आनंद लिया। अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि "शहर की जनता की माँग पर जल्द ही होशंगाबाद शहर का नाम बदल कर 'नर्मदापुरम' रखा जाएगा, इसकेलिए जल्द ही प्रस्ताव दिल्ली भेजा जाएगा ।"

लेबल:

सोमवार, 8 फ़रवरी 2021

होशंगाबाद शहर के दशहरा मैदान में निकली पत्थर की प्राचीन मूर्ती ।

सूत्रों के अनुसार बी.टी.आई निवासी राजकुमार के सपने में तीन दिन से आ रही थी माता जी की मूर्ति । सुबह 8 से 9 के बीच राकुमार ने वहाँ पहुँच कर खुदाई की तो खुदाई में प्राचीन प्रतिमा निकली । घटना की सूचना मिलते ही लोगो को इकठ्ठा होते देख थाना प्रमुख,  तहसीलदार एवं नगर पालिका अमला मोके पर पहुँचे । स्थानीय लोगो ने मूर्ति की पूजा अर्चना कर उसे पास के हनुमान मंदिर में रखवा दिया। प्राचीन मूर्ति के दर्शन करने के लिए आस पास के लोगो की भीड़ उमड़ रही है ।

लेबल: