बुधवार, 23 सितंबर 2020

होशंगाबाद शहर में फिर लगेगा लॉक डाउन

होशंगाबाद में प्रशासन और व्यापारियों की हुई संयुक्त बैठक में फैसला लिया गया है की शहर की सभी दुकानों को शाम 6 बजे तक ही खुला रखा जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को बाजार पूर्ण रूप से बंद रखा जाएगा। शहर में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते यह फैसला लिया गया है।

लेबल:

सोमवार, 14 सितंबर 2020

होशंगाबाद का सराफा बाजार बंद


होशंगाबाद के सराफा बाजार में अग्रवाल परिवार के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सराफा बाजार को सुरक्षा की दृष्टि से एक सप्ताह तक बंद रखने का फैसला लिया गया है । यह फैसला सराफा व्यापारियों एवं प्रशासन दोनों की सहमति से लिया गया है । इस फैसले अनुसार होशंगाबाद का सराफा बाजार 15 सितंबर से 21 सितंबर तक पूर्णत: बन्द रखा जाएगा ।

लेबल:

मंगलवार, 8 सितंबर 2020

बरकतउल्ला वि. वि. अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के प्रवेश पत्र जारी


बरकतउल्ला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतिम वर्ष की ऑनलाइन परीक्षाओं के प्रवेश पत्र बी.यू. की आधिकारिक वेबसाइट  पर जारी कर दिए गए है । प्रश्नपत्र 10 तारीख को अपलोड किया जाएगा जिसे यहां क्लिक कर के डाउनलोड किया जा सकता हैै।

सदर बाजार स्तिथ श्री निवासा एम.पी.ऑनलाइन के संचालक श्री मनीष यादव ने बताया कि अभी बहुत से विद्यार्थीओ के प्रवेश पत्र जारी नही हुए है जिस वजह से वह परेशान हो रहे है । श्री यादव ने आगे बताया की बी.यू. की साइट में इस तरह की समस्या अक्सर आती रहती है , इसलिए जिन विधार्थियो के प्रवेश पत्र ओपन नही हो रहे है वह चिंता न करे जल्द ही प्रवेश पत्र ओपन हो जाएंगे। 

लेबल:

सोमवार, 7 सितंबर 2020

होशंगाबाद जिला आपदा प्रभावित घोषित

हाल ही में नर्मदा नदी में आई भयावह बाढ़ के कारण हुए नुकसान के चलते होशंगाबाद जिले को आपदा प्रभावित घोषित कर दिया गया है ।

लेबल:

शनिवार, 5 सितंबर 2020

होशंगाबाद जिले में रविवार का लॉकडाउन समाप्त

केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन अनुसार अब देश का कोई भी प्रदेश या जिला केंद्र सरकार की अनुमति के बिना साप्ताहिक लॉकडाउन नही लगा सकेंगे, जिसके चलते होशंगाबाद जिले में भी कलेक्टर द्वारा रविवार को रहने वाले लॉकडाउन को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है ।

लेबल:

म.प्र. में दुर्गा उत्सव को अनुमति


मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार ने शनिवार को एक अहम फैसला लेते हुए, प्रदेश में दुर्गा उत्सव मनाने की अनुमति दे दी है । उत्सव के दौरान 100 से अधिक लोगो के एक साथ जमा होने पर पाबंदी रहेगी , हालांकि झांकियां सजाई जा सकेंगी। प्रतिमा की उंचाई अभी निर्धारित नही की गई है, पर जल्द ही गाइडलाइन जारी कर जानकारी दी जाएगी । 

लेबल:

चाइनीस कंपनी 'Tencent' ने भारत में 'PUBG मोबाइल' प्रतिबंध के बाद 2 दिनों में $ 34 बिलियन का नुकसान उठाया


भारत में लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम "PubG मोबाइल" पर प्रतिबंध लगने के बाद चीनी प्रौद्योगिकी " Tencent" ने एक दिन में बाजार मूल्य में $ 34 बिलियन का नुकसान उठाया है।  राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों से पिछले महीने अमेरिका द्वारा 'Tencent' के 'WeChat' ऐप पर प्रतिबंध लगाये जाने के बाद यह दूसरी बार है जब कंपनी को एक बड़ी गिरावट का सामना करना पड़ा है।  'PUBG मोबाइल' के अलावा, 'Tencent' के अन्य लोकप्रिय खेलों जैसे कि Arena of Valor, Ludo World और Chess Run पर भी भारत में प्रतिबंध लगा दिया गया है ।
सूत्रों के अनुसार, 'PUBG मोबाइल' ने अकेले भारतीय उपयोगकर्ताओं से 2019 में $ 100 मिलियन कमाए थे जो की 2019 में 'PubG मोबाइल' द्वारा कमाए गए कुल का एक चौथाई हिस्सा था ।

लेबल:

होशंगाबाद में सड़कों पर दौड़ेंगी बसे



लम्बे इंतजार के बाद होशंगाबाद शहर में यात्री बस सेवा कल से फिर शुरू होने जा रही है । प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवहरे ,फौजदार, एवं अन्य कई ट्रेवल अपनी बसे सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए फिर से यात्रियों के लिए शुरू कर रहे है । बतादें की मध्यप्रदेश सरकार पहले ही बसों को शुरू करने की अनुमति दे चुकी है परंतु प्रदेश के बस ट्रेवल्स वालो की मांग सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान लिए जाने वाले टैक्स को माफ करने की थी , जिसे पूरा करने का आज शिवराज सरकार ने आश्वासन दे दिया है । इसी वजह से कल से बसे फिर यात्रियों के लिए सड़को पर लौट रही है । 

लेबल:

गुरुवार, 3 सितंबर 2020

भारत के प्रधानमंत्री की पर्सनल वेबसाइट का टि्वटर अकाउंट हैक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी वेबसाइट और मोबाइल ऐप को अपडेट करने वाले ट्विटर अकाउंट को एक अज्ञात समूह ने हैक कर लिया, सोशल मीडिया संगठन ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की।
ट्विटर के एक प्रवक्ता ने कहा, "हम इस गतिविधि से अवगत हैं और खाते को सुरक्षित करने के लिए कदम उठाए गए हैं। हम सक्रिय रूप से स्थिति की जांच कर रहे हैं। इस समय, हमें अतिरिक्त खातों के प्रभावित होने की जानकारी नहीं है।"

एक ट्वीट में हैकर ने लिखा, "यह अकाउंट जॉन विक (hckindia@tutanota.com) ने हैक किया है। हमने पेटीएम मॉल हैक नहीं किया है।" हालांकि अब ये ट्वीट डिलीट कर दिया गया हैं। बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट का ट्विटर अकाउंट है, उसके 25 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। 



लेबल: