शुक्रवार, 28 अगस्त 2020

होशंगाबाद में बाढ़ को लेकर अलर्ट




रात 10:30 बजे तक नर्मदा नदी का जलस्तर 961 फ़ीट पर पहुँच गया है । शहर में अलर्ट 964 फ़ीट पर जारी हो जाता है । नर्मदा खतरे से महज 7 फ़ीट नीचे है । अत्यंत तेजी से बढ़ रहे जलस्तर के चलते जल्द ही नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर हो जाएगी । खतरे को देखते हुए शहर के निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। नगर प्रशासन का कहना है कि परिस्तिथि बिगड़ने पर निचले इलाकों को खाली भी करवाया जा सकता है । 

लेबल:

माँ नर्मदा में बाढ़ आना लगभग तय



- तेज बारिश के चलते तेजी से बढ़ रहा है नर्मदा नदी का जल स्तर ।
- नर्मदा का वर्तमान जल स्तर 958 फ़ीट है। खतरे के निशान से लगभग 10 फ़ीट नीचे ।
- तवा डैम के 13 गेट खोलकर 3 लाख 09 हजार 504 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा।
- बारना के 8 गेट 3.75 मीटर खोल, 84427 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
- बरगी के 17 गेट 2.59 मीटर खोले, 240177 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। 

लेबल:

मंगलवार, 18 अगस्त 2020

मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, अब सिर्फ मध्य प्रदेश के बच्चो को ही दी जाएगी सरकारी नोकरी




मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मध्य प्रदेश के बच्चों को बड़ा तोहफा दिया है । अब सिर्फ मध्य प्रदेश के बच्चों को ही सरकारी नौकरी मिलेगी।  दूसरे राज्यों के आवेदकों को किसी तरह की सरकारी नौकरी में तरजीह नहीं दी जाएगी । साथ ही ऐसे लोग जो कि दूसरे प्रदेशो से आकर मध्य प्रदेश में बस चुके है अर्थात उनके आधार कार्ड और वोटर आई डी मध्य प्रदेश के है वह सभी बच्चे भी प्रदेश के नागरिक होने के नाते प्रदेश की सभी सरकारी नोकरियो के हकदार होंगे । सीएम शिवराज ने बैठक में इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसके लिए आवश्यक कानून बनाया जा रहा है उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के संसाधन मध्य प्रदेश के बच्चों के लिए हैं।  इसलिए सरकारी नौकरी भी उनका ही हक होना चाहिए।

लेबल:

बुधवार, 5 अगस्त 2020

दीपको से घर रोशन कर मनाई खुशी

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन की खुशी में पूरे देश मे लोगो ने शाम को घरो में दिए जला कर खुशी मनाई । होशंगाबाद शहर में शाम से ही तेज बारिश के कारण लोगो ने घरो के अंदर दीप जलाए। होशंगाबाद जिले के सिवनी शहर के मुद्गल परिवार के दियो से रोशन होते घर की फ़ोटो ।

लेबल:

35 ₹ प्रति टैबलेट पर, सन फार्मा ने कोविड-19 उपचार के लिए फ्लुअगार्ड लॉन्च किया

सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज ने आज घोषणा की कि उसने 35रु की कीमत पर फ्लुअगार्ड (फेविपिरवीर 200 मिलीग्राम) लॉन्च किया है।  भारत में कोविद -19 के हल्के से मध्यम मामलों के उपचार के लिए यह दवा उपयोगी होगी ।  फेवीपिरवीर को मूल रूप से जापान के फुजीफिल्म होल्डिंग्स कॉर्प द्वारा इन्फ्लूएंजा के इलाज के लिए विकसित किया गया था।

फार्म कंपनी ने कहा कि फेवीपिरवीर भारत में एकमात्र ओरल एंटी-वायरल उपचार है, जिसे हल्के से मध्यम कोविद -19 बीमारी वाले रोगियों के संभावित उपचार के लिए अनुमोदित किया गया है।

लॉन्चिंग पर टिप्पणी करते हुए, सन बिज़नेस इंडिया के सीईओ कीर्ति गनोरकर ने कहा, “भारत में प्रतिदिन 50,000 से अधिक कोविद -19 मामले सामने आने के साथ, स्वास्थ्य पेशेवरों के लिए अधिक उपचार विकल्प प्रदान करने की तत्काल आवश्यकता है।  हम दवा को अधिक से अधिक रोगियों तक पहुंचाने के लिए एक किफायती मूल्य पर फ्लुअगार्ड लॉन्च कर रहे हैं, जिससे उनका वित्तीय बोझ कम होगा।"

सन फार्मा ने कहा कि कंपनी देश भर में रोगियों के लिए फ्लूगार्ड की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सरकार और चिकित्सा समुदाय के साथ मिलकर काम करेगी।  फ़्लुगार्ड के स्टॉक इस सप्ताह से बाज़ार में उपलब्ध होंगे।

लेबल:

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मिली अस्पताल से छुट्टी



भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बुधवार सुबह भोपाल के अस्पताल छुट्टी मिल गयी है । डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री चौहान को एक सप्ताह के लिए होम क्वारंटाइन रह कर स्वास्थ की निगरानी करने की सलाह दी है। शिवराज covid-19 पॉजिटिव होने के कारण 11 दिनों के लिए अस्पताल में रहे । 

लेबल:

मंगलवार, 4 अगस्त 2020

6 अगस्त से flipkart पर 'Big saving days'

फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों के लिए big saving day sale लेकर आरहा है । यह सेल 6 अगस्त से शुरू होगी । इसमे flipkart अपने ग्राहकों को डिस्काउंट में सामान बेचने जा रहा है । flipkart की मोबाइल एप्प या वेबसाइट पर जाकर ग्राहक फ्लिपकार्ट पर दिए गए प्रोडक्ट मे से किसी  भी प्रोडक्ट के एडवांस 30 रुपये जमा कर अपनी एडवांस बुकिंग भी करवा सकते है । यह सेल 10 अगस्त तक चलेगी ।

लेबल: